असामजिक तत्वों द्वारा रेलवे ट्रैक के साथ फिर से की गई छेड़छाड़, बहुत बड़ी जनहानि होने से टली

- गूलरभोज रेलवे स्टेशन जनपद- ऊधमसिंह नगर से लगभग 300 मी0आगे पोल संख्या-: 38 व ठंडी नाला के बीच में रेल पटरियों से लगी हुई लोहे की अर्थिंग पत्तियों को असामाजिक तत्वों द्वारा रेलवे ट्रैक पर रखा गया
- मौक़े पर जाकर थाना प्रभारी जीआरपी काठगोदाम द्वारा अन्य अधिकारियो के साथ जाकर किया मुआयना
- वैधानिक कार्रवाई किए जाने की प्रक्रिया गतिमान है
गूलरभोज : 10 जून 2025 को गूलरभोज रेलवे स्टेशन, जनपद उधमसिंह नगर से लगभग 300 मी0आगे पोल संख्या-: 38 व ठंडी नाला के बीच रेल पटरियों से लगी हुई लोहे की अर्थिंग पत्तियो को असामाजिक तत्वों द्वारा रेलवे ट्रैक पर रखना प्रकाश में आने पर आरपीएफ कमांडेंट, आरपीएफ निरीक्षक, थानाध्यक्ष जीआरपी काठगोदाम नरेश कोहली, प्रभारी लालकुआं, STF टीम कुमायूं परिक्षेत्र वअन्य अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर घटना का मुआयना किया गया। जांच में वर्तमान में कोई जनहानि नहीं है, ट्रेन यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। जॉइंट नोट बनाने की कार्रवाई प्रचलित है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की प्रक्रिया गतिमान है। मौके पर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।