Tuesday, September 17th 2024

देवाल विकास खंड के दूरस्थ गांव वलाण के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति की मांग

देवाल विकास खंड के दूरस्थ गांव वलाण के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति की मांग

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के दूरस्थ गांव वलाण के प्राथमिक विद्यालय एकल अध्यापक के भरोसे चल रही है। मंगलवार को अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेज कर अध्यापक की नियुक्ति की मांग उठाई है।

ग्राम प्रधान कविता देवी, उप प्रधान विरेन्द्र राम ने जिला शिक्षा अधिकारी को भेजे ज्ञापन में कहा है कि विद्यालय से इसी सत्र में दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का स्थानान्तरण अन्यत्र कर दिया हैं। स्कूल में अध्ययनरत 34 छात्रों पर एकल अध्यापक के भरोसे है। अभिभावकों ने एक और अध्यापक की नियुक्ति की मांग की है। ज्ञापन में हीरा सिंह, दयाल राम, बचुली देवी, लखपत, यशपाल आदि के हस्ताक्षर है।