Friday, November 8th 2024

नगर पालिका परिषद् टिहरी ने अपने स्वामित्व वाली 5.3 किलोमीटर की सड़कों पर अब तक 271 गढ्ढों को भरा

नगर पालिका परिषद् टिहरी ने अपने स्वामित्व वाली 5.3 किलोमीटर की सड़कों पर अब तक 271 गढ्ढों को भरा
टिहरी : नगर पालिका परिषद् टिहरी ने अपने स्वामित्व वाली 5.3 किलोमीटर की सड़कों पर अब तक 271 गढ्ढों को भरा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में प्रदेश के सभी संबंधित विभागों द्वारा अपने स्वामित्व की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है। इसी क्रम में नगरपालिका परिषद् टिहरी द्वारा अपने स्वामित्व वाली 5.3 किलोमीटर की सड़कों पर अब तक 271 गढ्ढों को भर दिया गया है।
अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद् टिहरी संजय कुमार ने बताया कि नगरपालिका ने वार्ड संख्या 04 में सैक्टर 7सी में डोढी की दुकान से जिला पंचायत अध्यक्ष आवास होते हुए मेन रोड़ तक 1.30 किलोमीटर पर 113 गढ्ढों, वार्ड 05 में सन्त निरंकारी भवन से सेक्टर 5ए होते हुए बुढोगी को जाने वाले मार्ग से 5ए के नीचे सन्त निरंकारी भवन तक 1.800 किलोमीटर पर 100 गढ्ढे, वार्ड 09 में तहसील होते हुए ऑल सेन्ट कॉवेन्ट स्कूल, हनुमान चौक नई टिहरी से सी ब्लाक होते हुए प्रभागीय वनाधिकारी के आवास तक तथा सी ब्लाक तिराहे से जेल रोड़ तिराहे तक एवं सी ब्लाक में आन्तरिक अन्य रोड़ 2.00 किलोमीटर पर 58 गढ्ढे भरे गये।