Monday, October 7th 2024

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को दिया प्रशिक्षण

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को दिया प्रशिक्षण
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल गढ़वाल में आज 04 सितम्बर 2023 को एनसीसी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं  को दिया गया प्रशिक्षण l जिसमे 31UK बटालियन हरिद्वार  से आए हवलदार धर्मपाल सिंह एवं हवलदार पृथ्वी सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं का  फिजिकल  ट्रेनिंग् दी गई , जिसमे  39 छात्र छात्राओं प्रतिभा किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के  प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एस पी मधवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को  शुभकामनाएं दी और सभी कैडेट्स को देश सेवा के लिए प्रेरित किया । नव प्रवेशित एनसीसी  कैडेट्स का प्रशिक्षण  लेफ्टिनेंट डॉ. पंकज कुमार के निर्देशन में हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान द्वितीय व तृतीय वर्ष के कैडेट्स ने भी  महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।