Tuesday, January 14th 2025

बदरीनाथ हाइवे पर गौचर के पास मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, एक घायल

बदरीनाथ हाइवे पर गौचर के पास मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, एक घायल

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के बदरीनाथ हाइवे पर गौचर के पास के मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। मोटर साइकिल में दो व्यक्ति सवार थे। घटना की सूचना पर गौचर पुलिस चौकी से एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए गौचर अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान एक घायल ने दम तोड़ दिया।
वर्चुअल थाना गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को चौकी गौचर पर सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटरसाइकिल जो कि गौचर से कर्णप्रयाग की ओर जा रही थी, बीआरओ ग्रीफ ऑफिसर मेस के पास सड़क से लगभग 20 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति सवार थे। सूचना पर चौकी गौचर से पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस तथा एसडीआरएफ टीम द्वारा दुर्घटना में घायल दोनों व्यक्तियों का रेस्क्यू कर गौचर अस्पताल लाया गया। जिसमें से इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति को हल्की चोटे आयी है। घटना में कर्णप्रयाग के पुडियानी निवासी 26 वर्षीय कृष्णा नेगी पुत्र नरेंद्र सिंह नेगी घायल हुआ है जबकि पुडियानी निवासी 25 संतोष सिंह पुत्र सुमन सिंह की मृत्यु हो गई है।