Monday, October 7th 2024

चमोली : बदरीनाथ हाईवे पर मैठाणा के पास हुआ भूधंसाव, यातायात पुलिस ने लगाये रिफ्लेक्टर टेप

चमोली : बदरीनाथ हाईवे पर मैठाणा के पास हुआ भूधंसाव, यातायात पुलिस ने लगाये रिफ्लेक्टर टेप

गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ  राष्ट्रीय राजमार्ग पर मैठाणा और पुरसाडी के मध्य लगभग तीस मीटर के करीब हाईवे भूधंसाव की जद में आ गया है। जिससे यहां पर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। हांलाकि वाहनों की आवाजाही हो रही है लेकिन जिस तरह से जिले में रात्रि में बारीश अपना तांडव दिखा रही है उसे हाईवे के धंसाव के संभावित खतरे को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। इसलिए पुलिस ने यहां पर गुरूवार को रिफ्लेक्टर टेप लगाये है ताकि वाहनों को स्थिति का पता चल सके और सावधानी पूर्व आवागमन हो सके। वर्चुअल पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार पुरसाडी और मैठाणा के बीच हाईवे पर धसाव हो रहा है। जिसको देखते हुएयातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक की ओर से स्थान पर सावधानी के दृष्टिगत रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए है।