Friday, June 20th 2025

कर्णप्रयाग शराब की दुकान बदली

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग में आबकारी विभाग की ओर से विदेशी मदिरा की दुकान को स्थानांतरित कर दिया गया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि नगर पालिकाध्यक्ष गणेश शाह और स्थानीय लोगों ने आबकारी विभाग की ओर से बदरीनाथ हाईवे के समीप संचालित विदेशी मदिरा की दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की थी। इसके चलते विदेशी मदिरा की दुकान को कर्णप्रयाग के नए बस अड्डे पार्किंग स्थल के समीप स्थानांतरित करने के आदेश दे दिए गए हैं। कहा कि यह निर्णय जनभावनाओं के अनुरूप लिया गया है।