Tuesday, September 17th 2024

भक्त दर्शन राजकीय  स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

भक्त दर्शन राजकीय  स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय  स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में धूमधाम और  हर्ष उल्लास के साथ से  मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह l कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रो. लवनी आर राजवंशी द्वारा  ध्वजारोहण कर किया गया एनसीसी कैडेट्स के द्वारा मार्च पास्ट कर तिरंगे को  सलामी दी गई जिसका नेतृत्व यूनिट कमांडर छात्र गौरव गोड के द्वारा किया गया जिसके बाद  अमर शहीदों को याद करते हुए वॉल ऑफ हीरोज पर पुष्पांजलि अर्पित की गई l
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के हिंदी विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. उमेश ध्यानी द्वारा किया गया l ध्वजारोहण के उपरांत निदेशक उच्च शिक्षा हल्द्वानी से स्वतंत्रता  दिवस समारोह के संदर्भित प्राप्त संदेश पत्र को पढ़कर सुनाया l जिसके उपरांत  प्राचार्य द्वारा उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि 15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय  इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा हुआ है। इस दिन भारत ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता हासिल की और पहली बार दुनिया ने भारत को एक देश में मान्यता दी। स्वतंत्रता दिवस केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं है, बल्कि यह हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की बलिदान की भी याद दिलाने वाला दिन है और यह हमें देश की एकता और अखंडता की दिशा में प्रयास करके एकजुट रहने की प्रेरणा भी देता है। इसके उपरांत महाविद्यालय से गुमखाल मार्ग पर तिरंगा रैली निकल  कर आजादी का उत्सव मनाया गयाl
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय जयहरीखाल के एंटीड्रग सेल प्रभारी डॉ. वीके सैनी  द्वारा विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से मुक्त  की श्रृंखला  के समापन समारोह के अवसर पर  NCC  कैडेट्स/NSS स्वयं सेवी/ नमामि गंगे/ रोवर्स रेंजर्स  मे पंजीकृत समस्त छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त शपथ दिलाकर देव भूमि को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया गया l स्वतंत्रता दिवस समारोह मे  रंगमंच कर्मी लकी गुप्ता द्वारा शिक्षा के महत्त्व पर एकांकी  मां मुझे टैगोर बना दो प्रस्तुत किया गयाl  कार्यक्रम मे प्राध्यापक डॉ. कमल कुमार , NSS प्रभारी डॉ. अर्चना नौटियाल, डॉ. प्रीति रावत, डॉ. शहजाद, डॉ. शोएब, नमामि गंगे प्रभारी डॉ. वरुण कुमार, डॉ. कृतिका छेत्री, डॉ शिप्रा, डॉ. नीना, डॉ. भगवती प्रसाद पंत, खेल प्रशिक्षक विमल रावत एवं  वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजीव रजवार , विनोद सिंह  बालेंदु कृष्ण नेगी एवं कर्मचारीगण दीप्ति ,रूप सिंह, अनिल,  मुकेश , उपस्थित रहे |