बसपा ने नगर निगम कोटद्वार से महेश नेगी को बनाया मेयर प्रत्याशी Skgnews December 29, 2024 कोटद्वार : आज देर शाम बसपा प्रदेश कार्यालय हरिद्वार में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल प्रदेश प्रभारी सुरेश आर्य, प्रदेश महासचिव डॉक्टर नाथीराम ने कोटद्वार नगर निगम चुनाव के मेयर पद के लिए लॉयर महेश नेगी के नाम पर अंतिम मोहर लगाई।