Sunday, November 17th 2024

पीड़ित महिलाओं की मददगार बनी महिला हेल्प डेस्क

पीड़ित महिलाओं की मददगार बनी महिला हेल्प डेस्क
कोटद्वार (गौरव गोदियाल )। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए कोटद्वार कोतवाली में हेल्प डेस्क बनी है। यह पीड़िताओं के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। ज्यादातर मामले घरेलू विवाद से जुड़े आ रहे हैं। कोई पति की शराब की लत, मारपीट से तो कोई सास से परेशान है तो किसी की ननद से नहीं बन रही। कोतवाली कोटद्वार की महिला हेल्प डेस्क पर शत-प्रतिशत मामले निस्तारित किए तो पांच प्रतिशत मामले न्यायालय में गये है । हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों को निपटाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। ज्यादातर मामले घरेलू हिंसा से जुड़े आ रहे हैं। घरेलू उत्पीड़न, शराब पीकर मारने-पीटने का मामला अधिक रहा है ।
महिला हेल्प डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक ममता मखलोगा ने बताया कि जनवरी व फरवरी में लगभग 80 शिकायतें व लगभग 15 काउंसलिंग हुई है । शिकायतों के त्वरित निस्तारण का प्रयास किया जाता है। ज्यादातर मामले में घरेलू विवाद के आते हैं । बेहतर ढंग से काउंसिलिंग कर मामले को निस्तारित कर दिया जाता है। जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी होती है । घरेलू विवाद से जुड़े जो मामले आते हैं, उसमें दोनो पक्षों को बेहतर ढंग से समझाया जाता है। आपसी सुलह-समझौते के आधार पर विवाद का निस्तारण हो जाता है।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने हेल्प डेस्क को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हो रहा है। महिला हेल्प डेस्क पर महिला उपनिरीक्षक की नियुक्ति की गई है। घरेलू विवाद को काउंसिलिंग कर सुलझाने की कोशिश की जाती है। पीड़िताओं के लिए हेल्प डेस्क काफी मददगार साबित हो रही है।