Wednesday, September 18th 2024

कोटद्वार : जंगल में मिला महिला का शव, मौके पर पहुंची पुलिस

कोटद्वार : जंगल में मिला महिला का शव, मौके पर पहुंची पुलिस

कोटद्वार। कोटद्वार नगर के कलालघाटी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हल्दूखाता के जंगलों में आज एक महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टिया यह मामला हत्या का लग रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी ने बताया कि कलालघाटी चौकी पुलिस को मंगलवार को मृतक महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, महिला को उसके परिजनों ने जंगल की ओर जाते हुए देखा था। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों के साथ उसकी तलाश शुरू कर दी थी, आज हल्दूखाता के जंगल में उसका शव मिला है।