चमोली : सड़क को लेकर हरीनगर-लेटाल के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चमोली : सड़क को लेकर हरीनगर-लेटाल के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

-लेटाल गांव में सड़क सुविधा नहीं होने पर लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने का किया ऐलान

थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली विकास खंड के हरिनगर लेटाल गांव के ग्रामीणों ने लेटाल गांव में सड़क सुविधा नहीं होने  पर तहसील कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा हैं।

ग्राम प्रधान लेटाल सरोजनी देवी, पूर्व प्रधान दान सिंह करमियाल ने कहा कि ग्रामीण पिछले 20 सालों से हरिनगर लेटाल गांव को सड़क से जोड़ने की मांग करते आ रहे है। लेकिन उनकी मांग पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है। उनका कहना है कि सड़क के अभाव में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना ळै कि लोनिवि की ओर से सड़क निर्माण के लिए सर्वे तो किया गया लेकिन उसके बाद आगे की कोई कार्रवाई नहीं की गई। हर बार ग्रामीणों को कोरे आश्वासनों को झुनझुना थमा दिया जा रहा है।

मुख्य सड़क मार्ग गांव से तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर है जिससे ग्रामीणों को अपने रोजमर्रा की सामग्री को पीठ पर लाद कर पैदल गांव तक पहुंचना पड़ रहा है। सड़क मार्ग के अभाव में गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही सड़क निर्माण की कार्रवाई अमल में नहीं लायी जाती है तो ग्रामीणों को लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करने को विवश होना पड़ेगा। ज्ञापन में प्रधान लेटाल सरोजनी देवी, पूर्व प्रधान दानसिंह करमियाल, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, युवक मंगल दल अध्यक्ष रमेश कुमार,  क्षेत्र पंचायत सदस्य दर्शनी देवी, रेखा देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।