हिंदी पखवाड़े के तहत आर्मी स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

हिंदी पखवाड़े के तहत आर्मी स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन
 
लैंसडौन । आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन में 1 सितंबर से 14 सितंबर के बीच हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए विविध क्रियाकलाप, गतिविधियाँ तथा प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। प्राथमिक वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए सामूहिक कविता वाचन, सुलेखन आदि की गतिविधियां करवाई गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए अंतर सदनीय आशुभाषण, भाषण तथा दोहा पाठ की प्रतियोगिताएं करवाई गई। दोहा पाठ में टैगोर सदन प्रथम, सुभाष सदन द्वितीय तथा शिवाजी सदन तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग की आशु भाषण प्रतियोगिता में नेहरू सदन का प्रतिनिधित्व करते हुए अक्षिता रौतेला तथा सुभाष सदन का प्रतिनिधित्व करते हुए ग्रंथ शुक्ला संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर तथा टैगोर सदन के साकेत कुमार द्वितीय स्थान पर रहे।
सीनियर वर्ग आशु भाषण प्रतियोगिता में टैगोर सदन के अनुराग जोशी प्रथम स्थान पर, नेहरू सदन के सौरभ रावत द्वितीय स्थान पर तथा शिवाजी सदन तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में नेहरू सदन का प्रतिनिधित्व करते हुए देवेंद्र बिष्ट प्रथम स्थान पर टैगोर सदन का प्रतिनिधित्व करते हुए रोशनी रावत द्वितीय स्थान पर तथा शिवाजी सदन का प्रतिनिधित्व करते हुए विनय कसारे तृतीय स्थान पर रहे। हिंदी दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए एक प्रश्नोत्तरी भी रखी गई थी जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हिंदी विश्व भाषा बनने की और अग्रसर है। हिंदी की दोहा पाठ जैसी पारंपरिक और रोचक विधा की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में हिंदी के साहित्य और साहित्यकारों के प्रति अभिरुचि जगाती है, आशुभाषण जैसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आत्मविश्वास जगाती है।