उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन ने डीए संबधी शासनादेश को निरस्त करने पर जताया विरोध
कोटद्वार। उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन की कोटद्वार शाखा के सदस्यों ने सरकार द्वारा उनको दिए जाने वाले डीए संबधी शासनादेश को निरस्त किए जाने पर रोष व्यक्त किया है। इस संबध में संगठन कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में सरकार की ओर से संविदा कर्मचारियों को भी डीए दिए जाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन सरकार की ओर से उक्त शासनादेश को लागू करने के 24 घंटे के अंदर ही निरस्त कर दिया गया, इससे संविदा कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। कहा कि इस संबध में संगठन की ओर से 6 नवंबर को ध्यानाकर्षण धरना देने का निर्णय लिया गया है। चेतावनी दी कि यदि निगम और शासन की ओर से कर्मचारियों की मांगों को नहीं माना गया तो संविदाकर्मी कार्य बहिष्कार करने पर बाध्य होंगे। बैठक में खंडीय अध्यक्ष अमित बहुगुणा, सोहन सिंह, विजय सिंह, मनमोहन सिंह, सुबोध, नईम, नवीन, दीपक और तरूण सहित अन्य संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।