Wednesday, January 1st 2025

उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू को मिला 6 माह का सेवा विस्तार, केंद्र सरकार ने जारी किए आदेश

उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू को मिला 6 माह का सेवा विस्तार, केंद्र सरकार ने जारी किए आदेश

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। एसएस संधू का 31 जुलाई को रिटायरमेंट था वही केंद्र सरकार ने 6 महीने कार्यकाल विस्तार को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कार्मिक विभाग ने इस बाबत आदेश जारी किया है।

मुख्य सचिव सन्धू बदरीनाथ एवं केदारनाथ पुनर्निर्माण क़ो लेकर केंद्र के साथ सामंजस्य बिठाने के तौर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं। लगातार केदारनाथ और बदरीनाथ के पुनर्निर्माण के कार्यों को देख रहे हैं। मुख्य सचिव सीएम धामी के भी विश्वास पात्र माने जाते हैं। नौकरशाही में एसएस संधु की ईमानदार कार्यप्रणाली को लेकर कई उदाहरण दिये जाते हैं।

The post उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू को मिला 6 माह का सेवा विस्तार, केंद्र सरकार ने जारी किए आदेश first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.