पीएम जनमन योजनान्तर्गत बहादराबाद की 09 तोकों – इन्दिरानगर, जसपुर चमरिया, रसूलपुर, डंडियानवाला, गैंडीखाता, नयागाँव, लालढांग, मौहल्लापुरी, मीठीबेरी का हुआ चयन

पीएम जनमन योजनान्तर्गत बहादराबाद की 09 तोकों – इन्दिरानगर, जसपुर चमरिया, रसूलपुर, डंडियानवाला, गैंडीखाता, नयागाँव, लालढांग, मौहल्लापुरी, मीठीबेरी का हुआ चयन
 हरिद्वार :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  दिनाँक 15 नवम्बर, 2023 को भगवान बिरसा मुण्डा की जयन्ती के अवसर पर  प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान योजना(पीoएमo जनमन) का शुभारम्भ किया गया है, जिसके अंतर्गत आदिम जनजाति यथा बुक्सा एवं राजी के विकास हेतु 11 सुविधाओं  के माध्यम से विशेष रुप से कमजोर जनजातीय समूहों का विकास किया जाना है। इस योजनान्तर्गत जनपद हरिद्वार में विकासखड बहादराबाद की कुल 09 तोकों – इन्दिरानगर, जसपुर चमरिया, रसूलपुर, डंडियानवाला, गैंडीखाता, नयागाँव, लालढांग, मौहल्लापुरी, मीठीबेरी का चयन हुआ है।
इन चयनित 09 तोकों में निवास कर रहे जनजातीय परिवारों (बुक्सा) के हाउस होल्ड सर्वेक्षण व मूलभूत / प्राथमिक सुविधाओं से वंचित विशेष रुप कमजोर जनजातीय समूहों का सर्वेक्षण किये जाने हेतु जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम  में विकासखण्ड स्तर पर 07 टीमों का गठन किया गया है। बुधवार को खण्ड विकास अधिकारी, बहादराबाद के कार्यालय सभागार में सभी सर्वेक्षण टीमों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम  आयोजित किया गया, जिसमें सर्वेक्षण दल के सदस्य उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अवगत कराया गया कि ऐप के माध्यम से इन 09 तोकों  में निवास कर रहे प्रत्येक जनजातीय परिवार के संबंध में 21 बिन्दुओं का सर्वेक्षण किया जाना है। सर्वेक्षण करने वाली समस्त टीमों को दो दिन के अंदर सर्वेक्षण का कार्य सम्पन्न किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
प्रथम चरण में सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा पक्का आवास, हर घर नल से जल, गॉव- गॉव तक सडक, घर तक बिजली, सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा, सबको पोषण, निशुल्क एलपीजी कनेक्शन, आयुष्मान भारत, पीएम जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जैसी समस्त योजनाओं से वंचित जनजातीय परिवारों का सर्वेक्षण करना है, द्वितीय चरण में कार्ययोजना बनाकर वंचित जनजातीय परिवारों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचाने का कार्य किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यकम में  टीआर मलेठा जिला समाज कल्याण अधिकारी, संदीप चौधरी सहायक समाज कल्याण अधिकारी (मुख्यालय), तकनीकि प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु कु. प्रियंका रावत व कु. चारु चौहान उपस्थित रहे।