Tuesday, September 10th 2024

महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया वृक्षारोपण कार्यक्रम

महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया वृक्षारोपण कार्यक्रम
 
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बुधवार को महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवियों ने बड़े उल्लास के साथ प्रतिभागिता की । पौधों में अशोक, सिल्वरओक, कनेर सहित अनेक प्रजाति के पौधे रोपे गए ।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डीएस नेगी ने स्वयंसेवियों को पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वैदिक काल से लेकर वर्तमान काल तक प्राणी मात्र के जीवन में वृक्षों की उपयोगिता के विषय में जानकारी दी । साथ ही सभी छात्र-छात्राओं से पौधारोपण व उनके संरक्षण का आह्वान किया ।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोशनी असवाल ने पौधों के जीवन के लिए आवश्यक घटक जल के संरक्षण के लिए स्वयंसेवियों को जागरूक किया, उन्होंने बताया कि बरसात के इस सीजन में हमें अधिक से अधिक जल  संरक्षण करना चाहिए, संपूर्ण जीव जगत का जीवन यापन जल से ही संभव है । कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने स्वयंसेवियों को संबोधित किया कि पौधे लगाने के साथ-साथ यथासंभव उनका बचाव कार्य भी करना चाहिए । हम अपने छोटे छोटे प्रयासों से निश्चित ही एक दिन इस वसुंधरा को हरा भरा कर देंगे । इस अवसर पर डॉ विनोद भण्डारी, डॉ संदीप कुमार, वीरेंद्र सैनी, जितेंद्र कुमार, लीला देवी, अभिषेक नेगी, सौरभ, ज्योति, पायल, दीपक, बादल आदि अनेक स्वयंसेवी उपस्थित रहे ।