उत्तरकाशी में हुआ दर्दनाक हादसा, 02 गम्भीर घायल व 04 की मौत, SDRF ने किया राहत एवं बचाव कार्य

उत्तरकाशी में हुआ दर्दनाक हादसा, 02 गम्भीर घायल व 04 की मौत, SDRF ने किया राहत एवं बचाव कार्य
उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी में हुआ दर्दनाक हादसा, 02 गम्भीर घायल व 04 की मौत, SDRF ने किया राहत एवं बचाव कार्य। आज 15 सितंबर 2023 को SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि उत्तरकाशी से भटवाड़ी की ओर जाते हुए गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-108 पर सेंजी तथा ओंगी के बीच आर्य विहार आश्रम के पास एक वाहन नदी में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जिसमें राहत एवं बचाव कार्य हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त घटना में एक ओमनी कार (UK10TA-0941) जिसमें 06 लोग सवार थे, अनियंत्रित होकर नदी में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी जिसमें 03 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी और एक को अस्पताल में मृत घोषित किया गया  व 2 घायल अवस्था में थे। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा स्थानीय पुलिस, DDMA, QRT इत्यादि के साथ मिलकर संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए लगभग 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर घायलों को निकालकर उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया व अन्य 03 मृतकों के शवों को निकालकर रोप व बॉडी बैग की सहायता से कड़ी मशक्कत करते हुए मुख्य मार्ग पर पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। 

 घायलों का विवरण

  1. आदित्य रावत पुत्र रामचन्द्र, 26 वर्ष, निवासी- द्वारी, उत्तरकाशी। 
  2. रुद्रा सिंह पुत्र योगेश सिंह, 20 वर्ष, द्वारी, उत्तरकाशी। 

 मृतकों का विवरण

  1. दुर्गा देवी पत्नी धर्म सिंह, 60 वर्ष, द्वारी, उत्तरकाशी।
  2. इंद्रा देवी पत्नी उत्तम सिंह, द्वारी, उत्तरकाशी।
  3. कर्ण लाल, निवासी- सालंग, उत्तरकाशी
  4. आशा देवी पत्नी मंगल दास, 41 वर्ष, निवासी- द्वारी, उत्तरकाशी।