Monday, January 6th 2025

विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण के लिए जनपद पिथौरागढ़ के विकासखण्ड सभागार धारचूला में 26 सितम्बर को आयोजित होगी जन गोष्ठी

विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण के लिए जनपद पिथौरागढ़ के विकासखण्ड सभागार धारचूला में 26 सितम्बर को आयोजित होगी जन गोष्ठी
 
देहरादून : उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के सचिव नीरज सती द्वारा बताया गया कि राज्य के विद्युत उपभोक्ता, सेवाओं से सम्बन्धित नियमों, विनियमों जैसे-बिजली के नये कनेक्शन, बिलों के भुगतान, मीटरिंग एवं शिकायत निवारण की प्रक्रिया विषयक जानकारी देने के उद्देश्य से, उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग द्वारा जनपद पिथौरागढ़ की तहसील, धारचूला के विकासखण्ड कार्यालय सभागार धारचूला में 26 सितम्बर को जन गोष्ठी ‘‘विद्युत नियामक आयोग-आपके द्वार’’ अभियान आयोजित किया जा रहा है। सचिव नीरज सती ने बताया कि विकासखण्ड कार्यालय सभागार धारचूला में आयोजित जन गोष्ठी का समय 26 सितम्बर, 2023 को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने सभी सम्बन्धित से इस जन गोष्ठी में उपस्थित होकर आयोग के इस उपभोक्ता सशक्तिकरण अभियान से लाभान्वित होने की अपेक्षा की है।