Thursday, December 26th 2024

चमोली : देवाल विकास खंड के पलवरा गांव में पानी के लिए एक माह से मचा हाहाकार

चमोली : देवाल विकास खंड के पलवरा गांव में पानी के लिए एक माह से मचा हाहाकार

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के पलवरा गांव में एक माह से नलों से पानी नहीं आने से गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा है। ग्रामीण दो किलोमीटर दूर प्राकृतिक श्रोतों  से  पानी ढो रहे हैं। ग्रामीणों ने शीध्र पानी मुहैया कराने की मांग जल संस्थान से की है।

ग्राम प्रधान लीला राम और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रविन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया है कि वर्ष 2023-24 में जल जीवन मिशन के तहत गांव की सीमा के चोरपानी नामक स्थान से  पलवरा के लिए 70 लाख की लागत  से पांच किलोमीटर पेयजल योजना बनी है। कुछ माह योजना से पानी आया है। अब इस योजना से पलवरा गांव के  बुस्तुरा, देवीबैड, सरपशील,  पूराडाकुडा, बीठाड, छानाधार, कालमेवा, तोको के 105 परिवार के घरों में लगे नलों में पानी नहीं आ रहा है। कई बार इस संबंध में जल संस्थान को शिकायत की गई है। लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई अमल में नहीं लायी जा रही है। जबकि  पेयजल लाइन के स्रोत  में भरपूर पानी है और ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के तरस रहे हैं।

गांव की तारा देवी, रेशमा देवी, कल्पना देवी, यशोदा देवी, पिंकी देवी, कविता देवी, महिपाल राम, विनोद कुमार ने कहा कि लम्बे समय से नल  से पानी नहीं आ रहा है। पानी नही आने से गांव के ग्रामीण प्राकृतिक स्रोत से पानी ढो रहे रहे हैं।

क्या कहते है अधिकारी

मामला मेरे संज्ञान में आया है। पानी क्यों नहीं आ  पेयजल लाइन की जांच करने के लिए जेई को आदेश दिया है। ग्रामीणों  को शीघ्र पानी मुहैया करवाया जाएगा।

मुकेश कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान कर्णप्रयाग।