Tuesday, November 5th 2024

देहरादून : ब्लड बैंक के लिए प्रक्रिया गतिमान है, आगणन करवाए गए तैयार, अगले सप्ताह आंगणन शासन को प्रेषित करने की तैयारी

देहरादून : ब्लड बैंक के लिए प्रक्रिया गतिमान है, आगणन करवाए गए तैयार, अगले सप्ताह आंगणन शासन को प्रेषित करने की तैयारी
देहरादून : जिलाधिकारी सविन बंसल जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए सख्ती बरते हुएं है, चिकित्सालय में सफाई व्यवसथाओं सहित समुचित व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के लिए संलल्पबद्ध है। डीएम की सक्रियाता से जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक स्थापित करने की प्रक्रिया तेजी से  जारी है। कार्यदायी संस्था नामित किये जाने के उपरान्त युद्धस्तर पर कार्य आंगणन तैयार, शासन को प्रेषित करने की है तैयारी।