Tuesday, July 1st 2025

उत्तरकाशी : जंगल की आग से 14 बकरियां और एक कुत्ता जिंदा जला, चुगाने वाला व्यक्ति भी झुलसा

उत्तरकाशी : जंगल की आग से 14 बकरियां और एक कुत्ता जिंदा जला, चुगाने वाला व्यक्ति भी झुलसा

चिन्यालीसौड़ : चिन्यालीसौड़ के जंगलों में लगी आग से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में जहां बकरी चुगाने जंगल गया बचन सिंह बुरी तरह झुलस गए। वहीं, उनकी कई बकरियां और कुत्ता आग की चपेट में आ गए। ग्राम खदाड़ा पट्टी दशगी के बचन सिहं बकरी चुगाने के लिए सुल्याधार, पत्थरखोल नामे तोक में गये थे। जहां पर वह जंगल की आग से झुलस गये। उनको इलाज के लिए प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र बनचौरा में भेजा गया है। जंगल की आग से इनकी 14 बकरियां और 1 कुत्ते आग से जलने के कारण मौत हो गई।

वहीं, दूसरी ओर राजस्व उप निरीक्षक बडेथी ने द्वारा सूचना दी गयी है कि सुबह त्रिलोक सिहं ग्राम चिलोट पट्टी विष्ट तहसील चिन्यालीसौड़ के आवासीय मकान में अचानक आग लग गई। जिसके कारण मकान का एक कमरा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। कमरे में रखा सामान विस्तर वर्तन आदि भी जलकर नष्ट हुए है। उक्त अग्निकांड से कोई जनहानि या पशु हानि नही हुयी है।