Saturday, July 26th 2025

सर्वाधिक पंजीकरण करने वाले सीएससी होंगे पुरस्कृत – डीएम संदीप तिवारी

सर्वाधिक पंजीकरण करने वाले सीएससी होंगे पुरस्कृत – डीएम संदीप तिवारी

गोपेश्वर (चमोली)।  समान नागरिक संहिता की सोमवार को बैठक लेते हुए जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने कहा कि शासन की ओर से सीएससी के लिए जनपद स्तर पर प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। इसमें निर्धारित मानदंडों को पूरा करने वाले 5 सीएससी को पुरस्कृत किया जाएगा।

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में यूसीसी पंजीकरण की जानकारी लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आवेदनों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूसीसी पंजीकरण के त्वरित निस्तारण के लिए शासन की ओर से राज्य में सीएससी के लिए जनपदवार प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। इसके तहत दो चक्र में योजना का संचालित होगी। योजना का प्रथम चक्र 10 जून से 10 जुलाई  तथा द्वितीय चक्र 11 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगा। प्रत्येक चक्र के अंत में योजना के निर्धारित मानदंडों के आधार पर जनपद में सर्वाधिक पंजीकरण करवाने वाले 5 सीएससी को पुरस्कृत किया जाएगा। बताया कि योजना के मानक के अनुसार 130 से अधिक सफल आवेदन करने वाले सीएससी को ही पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने सभी नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सब रजिस्ट्रार के साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को यूसीसी में किए गए आवेदनों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक में ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर जयवीर सिंह ने कहा कि समान नागरिक संहिता के तहत वर्तमान तक 14 हजार 459 लोगों की ओर से विवाह, विवाह विच्छेद, लिव इन रिलेशन, उत्तराधिकारी समेत अन्य पंजीकरण हेतु आवेदन किया गया है। जिनमें से वर्तमान तक 13 हजार 438 पंजीकरण कर लिए गए हैं। जबकि 13 आवेदन लंबित और 417 आवेदन निरस्त कर दिए हैं। बताया कि जनपद में वर्तमान तक 12 हजार 323 दंपतियों की ओर से विवाह पंजीकरण कराया गया है। जबकि विवाह विच्छेद के 22 पंजीकरण किए गए हैं। इस दौरान सभी सब रजिस्ट्रार व अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में मौजूद रहे।