प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान को वृहद स्तर पर जन जागरूकता के लिए समाज सेवी डॉ. वीना डंगवाल की पुस्तक नशा मुक्ति अभियान- एक प्रयास

प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान को वृहद स्तर पर जन जागरूकता के लिए समाज सेवी डॉ. वीना डंगवाल की पुस्तक नशा मुक्ति अभियान- एक प्रयास

देहरादून : प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान को वृहद स्तर पर जन जागरूकता के उद्देश्य को लेकर समाज सेवी डॉ. वीना डंगवाल शीघ्र ही जनमानस के मध्य अपनी लिखी पुस्तिका “नशा मुक्ति अभियान- एक प्रयास” ला रही है। पुस्तिका में नशा से कुप्रभाव एवं समाज की पृष्ठभूमि आदि पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है।

पुस्तिका की एक झलक… आजकल तो विवाह समारोह में, पार्टियों में, युवा, वृद्ध, महिलाएं शराब, सिगरेट, नशाकर हुड़दंग मचाना तो आम बात हो गई है। शुरुआत ऐसे ही माहौल से होती है और वह इससे आनंदित होता है और फिर उसकी आदत पडने लगती है और वह इसे छोड़ नहीं पता पापा और उसे इसकी आदत पड़ जाती है और अधिक सेवन कर नियंत्रण से बाहर होने लगता है। यानी उसको नशे की लत लग जाती है और इसके बगैर नहीं रह पाता है और उसकी नियंत्रण क्षमता खत्म होने लगती है और परिवार व उसके मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है…… एक झलक ……जिन व्यक्तियों ने नशे की लत पर विजय प्राप्त की कहानी मादक द्रव्यों के सेवन से जूझ रहे अन्य लोगों के लिए अविश्वसनीय रूप से प्रेरक हो सकती है…….  नशीली दवाओं के खतरों के बारे में जागरूकता और शिक्षा की कमी भी लत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है……. नशा मुक्ति के उपचारों का उद्देश्य व्यसन के शारीरिक मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक पहलुओं को संबोधित करना, व्यक्तियों को ठीक होने और समाज में फिर से शामिल होने में मदद करना इसके अतिरिक्त सुलभ और किफायती उपचार विकल्प प्रदान करने से नशे जुड़े कलंक को कम करने में मदद मिल सकती है……..
लोका समस्ता सुखिन: भवन्तु

लेखक : डॉ. वीना डंगवाल,M.Sc.,Ph.D,B.Ed., समाज सेविका, डिप्टी कमिश्नर एन. वी. एस .उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश(अ. प्र). ,  निवास देहरादून