Home उत्तराखण्ड उत्तरकाशी : मोल्डा खांसी मोटर मार्ग पर देर रात को हुआ हादसा, इतने लोग थे सवार

उत्तरकाशी : मोल्डा खांसी मोटर मार्ग पर देर रात को हुआ हादसा, इतने लोग थे सवार

by Skgnews

उत्तरकाशी : बडकोट तहसील क्षेत्र के मोल्डा खांसी मोटर मार्ग पर रात्रि को एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक सहित सात लोग घायल हो गए। जिन्हें खांसी गांव के ग्रामीणों व पुलिस की मदद से बडकोट सीएचसी लाया गया। इनमें से एक को ज्यादा चोट लगने से हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया। थाना बड़कोट क्षेत्र अंतर्गत मोल्डा गांव के पास 25 मार्च 2024 रात्रि को समय 11:00 बजे एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई है जिसमें 6 व्यक्ति सवार थे जिनके हल्की चोट आई थी। प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी बड़कोट में एडमिट किया गया, जिसमें से एक व्यक्ति गंभीर घायल था, जिसको देहरादून रेफर किया गया।

  1. अर्जुन राणा उम्र 26 वर्ष।
  2. केंद्र राणा उम्र 29 वर्ष।
  3. रविंद्र रावत उम्र 28 वर्ष।
  4. रूपेश उम्र 27 वर्ष
  5. विजय राणा उम्र 31 वर्ष
  6. मंगलेश रावत उम्र 26 वर्ष

related posts