Sunday, September 14th 2025

घरेलू उपयोग की सामग्री निर्माण को लेकर स्वयं सहायता समूहों का दस दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

घरेलू उपयोग की सामग्री निर्माण को लेकर स्वयं सहायता समूहों का दस दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

गोपेश्वर (चमोली)। एसबीआई आरसेटी की ओर से चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के बंगथल गांव में बीपीएल एवं आजीविका के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का पापड़, अचार और मसाला पाउडर निर्माण का दस दिवसीय प्रशिक्षण गुरूवार से आरंभ हो गया है। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए आरसेटी के निदेशक मनोहर असवाल ने कहा कि पहाड़ की महिलाऐं यहां की रीढ़ है। जंगल से चारापत्ति लाने से लेकर घर के हर कामकाज महिलाओं की सबसे ज्यादा भागेदारी है। उनके इसी बोझ को कम करने के लिए उन्हें कम लागत में अच्छी आमदानी हो इसके लिए सरकार की ओर से संचालित लघु उद्यमों को स्थापित किये जाने के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के बाद महिलाऐं अपने घर पर ही उद्यम स्थापित कर अपनी आर्थिकी में सुधार ला सकती है। उन्होंने बताया कि इस दस दिवसीय शिविर में प्रशिक्षण के साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं, बैंक ऋण के बारे में भी जानकारी दी जायेगी ताकि महिलाऐं स्वरोजगार की दिशा में अपने कदम बढ़ा सकें। इस मौके पर प्रशिक्षण समन्वयक देवेंद्र सिंह राणा आदि मौजूद थे।