Wednesday, September 18th 2024

तहसील मुख्यालय ज्योतिर्मठ में आपदा प्रभावित पगनो गांव के ग्रामीण विस्थापन की मांग को लेकर गरजे

तहसील मुख्यालय ज्योतिर्मठ में आपदा प्रभावित पगनो गांव के ग्रामीण विस्थापन की मांग को लेकर गरजे

-केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की तर्ज पर मुआवजा देने की मांग की

ज्योतिर्मठ (चमोली)।  चमोली जिले के ज्योतिर्मठ विकास खंड के आपदा प्रभावित पगनों गांव को विस्थापित किये जाने की मांग को लेकर गुरूवार को तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। तथा उपजिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया।

प्रधान संगठन के अनूप सिंह नेगी, पगनों की प्रधान रीमा देवी ने कहा कि पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से गांव के ऊपरी छोर पर भूस्खलन हो रहा है। जिससे कई मकान इस मलवे से क्षतिग्रस्त हो गए है और कई मकान क्षतिग्रस्त होने की कगार पर है। लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि सरकार केंद्र लोक निर्माण विभाग की तर्ज पर प्रभावित परिवार को और उनके मकान, जमीन का मुआवजा दे तथा गांव का विस्थापन किया जाए। उन्होंने प्रशासन की ओर से प्रभावितों को मिल रही अहेतुक धनराशि में हो रही देरी पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, प्रधान संघ अध्यक्ष अनूप नेगी, ग्राम प्रधान पगनो रीमा देवी, प्रधान डुंग्री दिगंबर बिष्ट, वन पंचायत सरपंच पगनो सूरज सिंह राणा आदि मौजूद थे।