एसपी अजय गणपति ने 34 वें सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत दोपहिया वाहन रैली को दिखायी हरी झंडी, चम्पावत में वाहन चालकों को किये हेल्मेट वितरित

एसपी अजय गणपति ने 34 वें सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत दोपहिया वाहन रैली को दिखायी हरी झंडी, चम्पावत में वाहन चालकों को किये हेल्मेट वितरित
 चंपावत : 34 वें सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति द्वारा दोपहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रैली का शुभारंभ । सड़क सुरक्षा माह के दौरान जनपद पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन में डबल हेल्मेट का प्रयोग करने हेतु जनमानस को किया जागरुक। चम्पावत के दोपहिया वाहन चालकों को किये हेल्मेट वितरित। विगत वर्षो में मनाये गये सड़क सुरक्षा माह की तर्ज पर ’सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार’ के निर्देशानुसार इस वर्ष भी 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक मनाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति की अध्यक्षता  में जनपद पुलिस द्वारा आज 20 जनवरी 2024 को 34 वें सड़क सुरक्षा माह के 05 वे दिन सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए दोपहिया वाहन रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ रोडवेज बस स्टेशन चम्पावत से किया गया।  इस अवसर पर रैली में प्रतिभाग करने हेतु हेल्मेट मैन ऑफ इण्डिया राघवेन्द्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जनपद पुलिस, परिवहन विभाग चम्पावत के अधि0/कर्म0गण/ एनसीसी के बच्चे व नगर के युवा कार्यक्रम स्थल बस स्टेशन चम्पावत पर उपस्थित हुए। जागरूकता रैली के दौरान हेल्मेट मैन ऑफ इण्डिया राघवेन्द्र द्वारा यातायात के नियमों  की आवश्यक्ता व इनका पालन करने, दोपहिया वाहन में दोनों व्यक्तियों द्वारा हेल्मेट का प्रयोग करने हेतु अपील की गयी।

रैली से पूर्व युवाओं को बांटे हेल्मेट

34 वें सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर यातायात जागरूकता हेतु बाईक रैली से पूर्व पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत अजय गणपति व  हेल्मेट मैन ऑफ इण्डिया राघवेन्द्र द्वारा उपस्थित युवाओं को हेल्मेट वितरित किये गये व सदैव दोपहिया वाहन में हेल्मेट पहनने हेतु प्रेरित किया  गया। पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि सड़क पर सुरक्षा की जिम्मेदारी सबकी है सड़क एक ऐसा स्थान है जिसका उपयोग छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई करता है। इसलिए सड़क पर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरुरी है। दोपहिया वाहन में तीन सवारी नही बैठाने, रैश ड्राईविंग नही करने, टैक्सी चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग नहीं करने, ओवर स्पीड/ओवर सवारी नही बैठाने और शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील की गई साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की हरसंभव सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही साथ यह भी जानकारी दी गयी कि यदि कोई व्यक्ति साईबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन, साईबर सैल के टोल फ्री न0- 1930, चम्पावत या साईबर क्राईम पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। नशे के विरूद्ध अभियान चलाकर नशे से दूर रहने हेतु आमजन को जागरूक किया गया।

दोपहिया वाहन रैली को दिखाई हरी झंडी 

इसके उपरान्त सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने हेतु बस स्टेशन चम्पावत से पुलिस लाईन चम्पावत तक आयोजित होने वाली दोपहिया वाहन रैली को पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रारम्भ किया गया। रैली के दौरान पुलिस जवानों द्वारा हेल्मेट लगाओ, जान बचाओं व सीट बैल्ट लगाओं जान बचाओं के नारे पोस्टर/बैनर/, के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों/सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।
34 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जागरुकता रैली में पुलिस उपाधीक्षक विपिन चन्द्र पन्त, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन चम्पावत महेश चन्द्रा, प्रभारी निरीक्षक चम्पावत योगेश उपाध्याय, निरीक्षक अभिसूचना इकाई सुंदर सिंह गनघरिया, प्रभारी यातायात सैल ज्योति प्रकाश, व्यापार मण्डल अध्यक्ष विजय चौधरी, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष ललित मोहन, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, वार्ड मैम्बर भैरवा नन्दन तड़ागी, नगर अध्यक्ष चम्पावत सुनील पुनेठा, पुलिस/परिवहन विभाग चम्पावत के अधि0/कर्म0गण व नगर के युवक/युवतियाँ आदि उपस्थित रहे।