Saturday, October 12th 2024

एसपी अजय गणपति ने देर रात्रि थाना लोहाघाट क्षेत्र का किया औचक निरिक्षण, पुलिस ड्यूटी को चैक कर दिए यह निर्देश

एसपी अजय गणपति ने देर रात्रि थाना लोहाघाट क्षेत्र का किया औचक निरिक्षण, पुलिस ड्यूटी को चैक कर दिए यह निर्देश
चम्पावत : पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति अचानक पहुंचे थाना लोहाघाट क्षेत्र में । पुलिस पीकेट, यातायात व्यवस्था तथा क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए नियुक्त पुलिस ड्यूटीयो को किया चैक। लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत होटल, ढाबा तथा सार्वजनिक स्थानो में मादक पदार्थों का सेवन कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले तथा  यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध की गई कठोर कार्यवाही।
पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड देहरादून के निर्देशों के क्रम में आज 10 सितम्बर 2024 को पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति द्वारा जनपद चम्पावत के थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत स्वयं मैदान में उतरकर सभी पुलिस ड्यूटी को चैक किया गया, साथ ही थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले होटल, ढाबों, सार्वजनिक स्थानो, स्कूल, कॉलेजो के आसपास व अन्य क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया।  इस दौरान लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत होटल, ढाबो तथा सार्वजानिक स्थानों में मादक पदार्थों का सेवन करने वाले 20 व्यक्तियों का चालान कर ₹5000 की धनराशि वसूली गई तथा मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 वाहन चालकों का चालान कर ₹7000 की धनराशि वसूली गई तथा 02 वाहनों को सीज किया गया।
अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा सभी लोगों से अपील की गई की क्षेत्र में बेहतर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस का सहयोग करें तथा नियमों का पालन करें।