Friday, September 26th 2025

एसपी अजय गणपति ने स्वाला डेंजर जोन का किया स्थलीय निरीक्षण, सुरक्षा-यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

एसपी अजय गणपति ने स्वाला डेंजर जोन का किया स्थलीय निरीक्षण, सुरक्षा-यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

चंपावत : एसपी अजय गणपति ने आज स्वाला डेंजर जोन का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद प्रभारी कोतवाली चम्पावत व कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान ने डेंजर जोन में सुरक्षा उपायों को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया। कार्यदायी संस्था को सड़क मरम्मत कार्य में तेजी लाने और किसी भी संभावित दुर्घटना से बचाव के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा प्रभारी निरीक्षक यातायात चम्पावत को डेंजर जोन स्वाला क्षेत्र में सुगम व सुरक्षित यातायात हेतु आवश्यक पुलिस बल की ड्यूटी लगाने तथा कार्यदाई संस्था के साथ समन्वय स्थापित कर आमजन मानस की यातायात सुविधा दुरुस्त करने के आदेश दिए । निर्बाध यातायात व यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु यातायात प्लान बनाने के दिए निर्देश दिए ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अधीनस्थों को आदेशित करते हुए कहा कि आम जनता की सुरक्षा सर्वोपरि हैं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात संचालन सुनिश्चित किया जाए। एसपी अजय गणपति ने स्थानीय नागरिकों और यात्रियों से भी अपील की कि वे सावधानीपूर्वक यात्रा करें और प्रशासन के साथ सहयोग करें।

आपातकालीन संपर्क नंबर

  • पुलिस कंट्रोल रूम:-112, 9411112984, 05965,230276
  • आपदा कंट्रोल रूम: 7895318895