Wednesday, August 20th 2025

सिद्धबली मंदिर समिति ने उत्तरकाशी आपदा पीड़ितों की मदद को दी 02 लाख रुपए की सहायता राशि

सिद्धबली मंदिर समिति ने उत्तरकाशी आपदा पीड़ितों की मदद को दी 02 लाख रुपए की सहायता राशि

कोटद्वार : श्री सिद्धबली मन्दिर प्रांगण में आयोजित मन्दिर समिति की बैठक में उत्तरकाशी के धराली में हुई त्रासदी पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए सिद्धबली बाबा से त्रासदी के दुर्घटनाग्रस्तों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई और घायलों की कुशलता के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही सिद्धबली बाबा से यह भी प्रार्थना की गई कि, भविष्य में दोबारा इस प्रकार की कोई हृदय विदारक घटना घटित ना हो। इस दौरान धराली त्रासदी के पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 2 लाख रूपये सहायता स्वरूप देने का प्रस्ताव पारित किया गया। और यह सहायता राशि उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह सैनी को चेक के माध्यम से दी गई। जिसका उपयोग आपदा पीड़ितों की सेवा के लिए किया जाएगा। इस बैठक में श्री सिद्धबली मन्दिर समिति के अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद ध्यानी, महंत दलीप रावत, उपाध्यक्ष हरीश घिल्डियाल, सचिव शिव प्रसाद पोखरियाल, कोषाध्यक्ष ऋषभ भण्डारी, रवीन्द्र नेगी, विजयानन्द पोखरियाल, गिरीश कोठियाल, मनोहर भण्डारी, विवके अग्रवाल, राजदीप माहेश्वरी, संदीप चौधरी, सुनील गोयल, उमेश त्रिपाठी, शरतचन्द्र गुप्ता, दिनेश रावत, रवीन्द्र जजेड़ी, चन्द्रमोहन सिंह रावत, प्रमोद रावत, ओम प्रकाश तिवाड़ी, चन्द्रमोहन बलूनी आदि उपस्थित रहे।