चीला वाहन दुर्घटना : कमान्डेंट मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

चीला वाहन दुर्घटना : कमान्डेंट मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी
देहरादून : कमान्डेंट SDRF मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में चीला नहर में वाहन दुर्घटना के दौरान  लापता महिला अधिकारी की तलाश में देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कमान्डेंट SDRF द्वारा घटनास्थल का जायज़ा लेकर प्रभावी सर्च ऑपरेशन हेतु महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित किया गया जहाँ सर्चिंग के दौरान सफलता मिलने की प्रबल संभावना है।  उनके द्वारा SDRF डीप डाइवर्स को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सोमवार को उत्तराखंड के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में एक दुःखद घटना में वन विभाग का वाहन ऋषिकेश व चीला के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वाहन में 10 व्यक्ति सवार थे जिसमें से 04 व्यक्तियों की  मृत्यु हो गयी थी एवं 05 व्यक्ति घायल हुए थे और 01 लापता है। जिसकी तलाश में SDRF द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही है। आज प्रातः SDRF डीप डाइविंग टीम द्वारा शक्ति नहर में सर्च ऑपरेशन आरम्भ कर दिया गया है। आज SDRF डीप डाइवर्स द्वारा नहर के तल तक सर्चिंग की जाएगी।