Sunday, October 6th 2024

चमोली : गोचर गलनाव के पास खाई में गिरा बुजुर्ग, SDRF ने किया शव बरामद

चमोली : गोचर गलनाव के पास खाई में गिरा बुजुर्ग, SDRF ने किया शव बरामद
चमोली : जनपद चमोली- गोचर गलनाव के पास खाई में गिरा बुजुर्ग, SDRF ने किया शव बरामद। आज 18 सितम्बर 2023 को कोतवाली कर्णप्रयाग द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि गोचर गलनाव के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति खाई में गिरा गया है जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 50 मीटर नीचे खाई में रोप द्वारा उतरकर उक्त बुजुर्ग व्यक्ति तक पहुँच बनायी।  उक्त व्यक्ति की मोके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त व्यक्ति के शव को रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
  •  मृतक व्यक्ति का नाम – प्रमोद सिंह नेगी पुत्र मोहन सिंह नेगी उम्र लगभग 72 वर्ष, निवासी :- ग्राम सीरन, गोचर चमोली