Friday, September 26th 2025

पैठाणी स्थित राहु मंदिर बनेगा विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन केंद्र – डीएम स्वाति एस. भदौरिया

पैठाणी स्थित राहु मंदिर बनेगा विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन केंद्र – डीएम स्वाति एस. भदौरिया

मंदिर समिति, व्यापार मंडल व स्थानीय नागरिकों के सहयोग से विकास कार्यों को मिलेगी गति, लोगों ने जताया भरोसा

पौड़ी : जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में राहु मंदिर के जीर्णोद्धार एवं मास्टरप्लान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मंदिर समिति, व्यापार मंडल, स्थानीय नागरिकों तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों ने सहभागिता कर मंदिर विकास के रोडमैप पर विचार-विमर्श किया।

बैठक में एनिमेशन और मास्टरप्लान में मंदिर परिसर एवं घाटों के सौंदर्यीकरण की विस्तृत झलक दिखायी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर की पौराणिकता और ऐतिहासिक महत्व अक्षुण्ण रखते हुए इसे विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के लिए वेटिंग हॉल, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय, डिजिटल डिस्प्ले, प्याऊ, विश्राम स्थल तथा भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण प्राथमिकता से कराया जाय। साथ ही उन्होंने मंदिर तक पहुंचने वाले मार्ग का शीघ्र निर्माण और सुरक्षा की दृष्टि से कास्ट आयरन रेलिंग लगाए जाने पर भी बल दिया।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी निर्माण कार्य स्थानीय स्थापत्य शैली में किए जाएं ताकि मंदिर की सांस्कृतिक पहचान और अधिक प्रखर हो सके। उन्होंने मंदिर को एक हेरिटेज स्थल के रूप में विकसित करने पर जोर देते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।

जिलाधिकारी ने अपील की कि मंदिर समिति, व्यापार मंडल तथा स्थानीय नागरिकों की संयुक्त समिति विकास कार्यों की सतत निगरानी करेगी तथा कोई भी कमी पाए जाने पर तुरंत प्रशासन के संज्ञान में लाएगी, जिससे विकास कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे हो सकें।

बैठक में मंदिर समिति के सदस्यों ने कहा कि विकास योजनाओं से मंदिर का गौरव और बढ़ेगा। स्थानीय लोगों ने भी खुशी जताते हुए भरोसा दिलाया कि सभी के सहयोग से प्रशासन को आवश्यक इनपुट दिए जाएंगे। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रशासन काफी गंभीरता से विकास कार्यों को गति दे रहा है। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने आश्वस्त किया कि वे भी बढ़-चढ़कर प्रशासन और मंदिर समिति का सहयोग करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि राहु मंदिर जिले की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर है। इसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन की नई पहचान दिलाई जाएगी। स्थानीय नागरिकों की सहभागिता और परंपरा की गरिमा को बनाए रखते हुए इस स्थल को एक आदर्श धार्मिक एवं पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह रावत, जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, अधिशासी अभियंता आरईएस पीसी जोशी, जेई पुरातत्व अनिल सिंह नेगी, नायब तहसीलदार चाकीसैंण पूरण प्रकाश व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।