Thursday, December 5th 2024

फीस वापसी के लिए किया धरना प्रदर्शन

फीस वापसी के लिए किया धरना प्रदर्शन
कोटद्वार। आईएचएमएस में फीस वापस मांगने को लेकर छात्रों के परिजनों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय प्रशासन टिहरी की लापरवाही से आईएचएमएस कॉलेज बलभद्रपुर कोटद्वार में बीएचएम का कोर्स करने वाले लगभग सभी छात्रों को सेकंड सेम में गलत तरीके से आधी-अधूरी अंकतालिका को जांच कर सभी विषयों में अनुतीर्ण कर दिया गया है, जिस कारण उनका कोर्स आगे पूर्ण नहीं हो सकता। उन सभी के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। विरोध स्वरुप मंगलवार को सभी छात्र एवं उनके परिजन आईएचएमएस कॉलेज बलभद्रपुर बीईएल रोड पहुंचे और उन्होंने तृतीय सेमेस्टर और चतुर्थ सेमेस्टर की फीस को वापस करने की मांग को लेकर आईएचएमएस कॉलेज के प्राचार्य से बात कर वहां धरना प्रदर्शन किया।
कॉलेज द्वारा इन छात्रों से पहले ही फीस ले ली गई थी, जबकि सभी छात्रों को सेकंड सेम में फेल कर दिया गया और वह तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर में आगे की पढ़ाई नहीं कर सकते। परिजनों का कहना है कि आईएचएमएस कॉलेज द्वारा छात्रों से पहले ही फीस लेना गलत है और ऐसा कोई नियम भी नहीं है। प्रदर्शन करने वालों में कोटद्वार यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय रावत, पूजा रावत, सुलोचना देवी, रीना रावत, नीलम, नीलम रावत, आयुष मलासी, सुरजीत राणा, हरीश राणा, आयुष सुडली, आशीष रावत, हिमांशु सिंह, स्वरूप सिंह, करण बिष्ट, अजय रावत, ऋषितोष रावत, आदित्य माहेश्वरी, आलोक माहेश्वरी , बादल अहमद, मयंक नेगी, आदि शामिल थे।