Saturday, July 26th 2025

जनपद में नशाखोरी पर लगाम कसने की तैयारी, डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने ली NCORD की महत्वपूर्ण बैठक

जनपद में नशाखोरी पर लगाम कसने की तैयारी, डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने ली NCORD की महत्वपूर्ण बैठक

उत्तरकाशी : जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के दिशा निर्देशों के क्रम में गुरुवार को जनपद मुख्यालय में जिले में नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने तथा अफीम एवं पोस्त की अवैध खेती को नष्ट करने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी पीएल शाह द्वारा NCORD (नारकोटिक्स समन्वय) की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ने जनपद में बढ़ते नशे के प्रचलन पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे समाज के लिए एक गंभीर चुनौती बताया। उन्होंने निर्देश दिए कि नशे के खिलाफ एक बहुआयामी रणनीति अपनाई जाए, जिसमें प्रवर्तन, जागरूकता और पुनर्वास तीनों पर समान रूप से जोर दिया जाए।

अपर जिलाधिकारी ने अफीम और पोस्त की अवैध खेती को रोकने हेतु राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और वन विभाग को संयुक्त रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिए और संदिग्ध क्षेत्रों की पहचान कर तत्काल छापेमारी करने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। पुलिस विभाग को तस्करों और विक्रेताओं के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाने और नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए खुफिया जानकारी एकत्र करने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग को मिलकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए और युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जाने और उन्हें रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए प्रेरित किये जाने के प्रयासों की और ध्यान देने को कहा।

अपर जिलाधिकारी द्वारा नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्रों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई और उन्हें और अधिक प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। नशे से पीड़ित व्यक्तियों को मुख्यधारा में वापस लाने के लिए समुचित परामर्श और उपचार उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। सभी संबंधित विभागों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए गए ताकि नशाखोरी की समस्या का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया जा सके।

अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से इस गंभीर चुनौती से निपटने के लिए अपनी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने को कहा और स्पष्ट किया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बैठक जनपद को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और उम्मीद है कि इन प्रयासों से भविष्य में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। बैठक में एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी, एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा, सीओ देवेंद्र नेगी, एसीएमओ बीएस पांगती,जिला शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, तहसीलदार सुरेश सेमवाल सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे और वीसी के माध्यम से जुड़े।