Wednesday, September 10th 2025

पुलिस ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अर्द्धसैनिक बलों के साथ चलाया संयुक्त चैकिंग अभियान

पुलिस ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अर्द्धसैनिक बलों के साथ चलाया संयुक्त चैकिंग अभियान
 
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बलों के साथ संयुक्त चैकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है । बुधवार को कोतवाली श्रीनगर पुलिस द्वारा चुंगी बैरियर श्रीनगर, कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने कौड़िया चैक पोस्ट पर अर्द्धसैनिक बलों के साथ संयुक्त चैकिंग अभियान चलाते हुए आने-जाने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की सघन चैकिंग की। पौड़ी पुलिस द्वारा प्रत्येक चेक पोस्ट पर वाहनों की सतर्कता एवं गहनता से चैकिंग की जा रही है। जनपद में पुलिस द्वारा अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ आदि का परिवहन करने वाले संदिग्धों  पर कड़ी नजर रखी जा रही है।