Tuesday, July 29th 2025

उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देगी जनता – पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा

उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देगी जनता – पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा
कोटद्वार : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा ने कहा है कि उत्तराखंड की जनता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। उनका मानना है कि यह चुनाव आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव की दिशा तय करेगा, जिसमें भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। राणा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “पिछले वर्षों में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और विकास के नाम पर किए गए छलावे से जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। अब समय आ गया है जब जनता अपने मताधिकार के माध्यम से इन नीतियों का जवाब देगी।”
उन्होंने आगे कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक संकेतक होंगे, जिनसे यह स्पष्ट हो जाएगा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है। राणा ने विश्वास जताया कि कांग्रेस मजबूत संगठनात्मक ढांचे और जनसमस्याओं को प्राथमिकता देने वाली नीतियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाएगी। जसवीर राणा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जमीनी स्तर पर जनसंपर्क बढ़ाएं और जनता के बीच कांग्रेस की योजनाओं और दृष्टिकोण को पहुंचाएं।