Saturday, December 14th 2024

विरांगना सावित्री बाई फूले नेशनल अवार्ड से सम्मानित होंगी पम्मी नवल

विरांगना सावित्री बाई फूले नेशनल अवार्ड से सम्मानित होंगी पम्मी नवल

-आठ दिसम्बर को दिल्ली में आयोजित समारोह में मिलेगा अवार्ड

गोपेश्वर (चमोली)। भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली की ओर से विरांगना सावित्री बाई फूले नेशनल अवार्ड के लिए चमोली जिले की पोखरी निवासी पवित्रा टम्टा उर्फ पम्मी नवल को चुना गया है। उन्हें यह अवार्ड आगामी आठ दिसम्बर को दिल्ली में आयोजित होने वाले एक समारोह में दिया जाएगा।

भारतीय दलित साहित्यक अकादमी दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. एसपी सुमनाक्षर की ओर से जारी एक पत्र के माध्यम से पम्मी नवल को इसकी जानकारी और आमंत्रण दिया गया है। पवित्रा टम्टा उर्फ पम्मी नवल वर्तमान समय में प्राथमिक विद्यालय रडुवा में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत है। पम्मी नवल लोक गायिका के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी एक नामचीन हस्तियों में से एक है। इस बार वीरांगना सावित्री बाई फूले अवार्ड के लिए चयनित होने पर पोखरी समेत जिले में खुशी की लहर है। यह अवार्ड पिछले 40 सालों से लगातार अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले भारत ही नहीं विदेशों में कार्यरत भारतीयों को दिया जा रहा है। इस वर्ष यह पुरस्कार चमोली जिले के पोखरी विकास खंड की पम्मी नवल को दिया जा रहा है।