आगामी 6 अक्टूबर से आयोजित सरस मेले में जैविक एवं पारम्परिक खाद्य पदार्थो के साथ ही हस्तशिल्प एवं दस्तकारी की करें खरीददारी

- सम्पूर्ण भारत के ग्रामीण अंचल महिलाओं द्वारा उत्पादित पदार्थो के प्रदर्शन एवं बिक्री का मंच-सरस आजीविका मेला
टिहरी : आगामी 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक पूर्णानन्द स्टेडियम मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल में दस दिवसीय सरस मेला-2025 आयोजित किया जा रहा है। ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखण्ड एवं जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में आयोजित सरस मेले में सम्पूर्ण भारत से स्वयं सहायता समूहों, कास्तकारों एवं सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। यह सम्पूर्ण भारत के ग्रामीण अंचल महिलाओं द्वारा उत्पादित पदार्थो के प्रदर्शन एवं बिक्री का मंच है।
सरस आजीविका मेला प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार 06 अक्टूबर, 2025 को अपराह्न 03 बजे मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। इस अवसर पर ग्राम्य विकास विभाग के तत्वाधान में लखपति दीदी मेले का शुभारम्भ, ग्रामोत्थान द्वारा सहायतित एनआरएलएम के 12 आर्थिक गतिविधियों का लोकार्पण एवं 10 सीएलएफ की योजनाओं का शिलान्यास, जनपद की 11 व 12 में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को जेईई/नीट की प्रवेश परीक्षा की तैयारी (भौतिक विज्ञान वाला ऑनलाइन कोचिंग क्लास) का लोकार्पण किया जायेगा। अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही सांय 05 बजे से लोक गायक पाण्डवाज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी।
दिनांक 07 अक्टूबर को शिक्षा, सूचना एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से अन्य कार्यक्रमों के साथ ही प्रातः 11.20 बजे से कृषि विभाग के माध्यम से कृषि, उद्यान, रिप द्वारा किसान गोष्ठी कार्यक्रम एवं सांय 05 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 08 अक्टूबर को 11.20 बजे से लखपति दीदी गोष्ठी एवं सांय 05 बजे से लोक गायक मंगलेश डंगवाल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 09 अक्टूबर को प्रातः 11.20 बजे से वन विभाग एवं पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन एवं सांय 05 बजे से लोक गायक रजनीकान्त सेमवाल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10 अक्टूबर को प्रातः 11.20 बजे से खाद्य संरक्षा एवं विधिक साक्षरता शिविर/आपदा प्रबन्धन हेतु प्रशिक्षण प्रदर्शिनी एवं सांय 05 बजे से लोक गायक माया उपाध्याय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी।
दिनांक 11 अक्टूबर, 2025 को प्रातः 11.20 बजे से महिला सशक्तिकरण जेण्डर, घरेलू हिंसा, बाल संरक्षण एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषयों पर गोष्ठी एवं सांय 05 बजे से लोक गायक सौरभ मैठानी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 12 अक्टूबर, 2025 को प्रातः 11.20 बजे से विभिन्न सेवा प्रदाता एजेंसियों/कम्पनियों के माध्यम से रोजगार मेला एवं सांय 05 बजे से गायक मधुर शर्मा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 13 अक्टूबर, 2025 को प्रातः 11.20 बजे से डीआरडीए के रिप, कृषि, उद्यान द्वारा क्रेता-विक्रेता सम्मेलन एवं सांय 05 बजे से लोक गायक इन्दर आर्य द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 14 अक्टूबर, 2025 को प्रातः 11.20 बजे से डीआरडीए के रिप, आर.बी.आई. द्वारा गुल्लक 2.0 का आयोजन एवं सांय 05 बजे से गायक अमित सागर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी। वहीं अन्तिम दिन 15 अक्टूबर, 2025 को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही प्रातः 11.30 बजे से पुरस्कार-प्रशस्ति पत्र वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा।