Friday, December 13th 2024

शहीद दिवस के उपलक्ष्य पर एनसीसी कैडेटस ने 02 मिनट का मौन रखकर शहीदों को किया याद

शहीद दिवस के उपलक्ष्य पर एनसीसी कैडेटस ने 02 मिनट का मौन रखकर शहीदों को किया याद
 
कोटद्वार । शहीद दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में एनसीसी कैडेट ने एक मिनट का सायरन बजाया व उसके बाद दो मिनट तक मौन धारण किया । यह कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जानकी पंवार के दिशानिर्देशन के अनुसार किया गया जिसमें प्रोफेसर एमडी कुशवाहा, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान, प्रोफेसर अभिषेक गोयल, प्रोफेसर संजीव कुमार, प्रोफेसर रंजना रावत तथा अन्य सभी प्रोफेसर ने भी मौन रखा ।कार्यक्रम में सभी एनसीसी कैडेटस तथा अन्य सभी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 2 मिनट का मौन रखा तथा अंत में सभी प्रोफेसरों ने दीप जलाकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। एसयूओ सुमित सिंह व यूओ अंजली राणा ने इस मौन धारण की गतिविधि को सफल बनाया ।