Monday, August 25th 2025

एनएचआईडीसीएल ने मैठाणा भू धसाव क्षेत्र का सुधारीकरण कार्य किया शुरू, उपजिलाधिकारी ने सुधारीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

एनएचआईडीसीएल ने मैठाणा भू धसाव क्षेत्र का सुधारीकरण कार्य किया शुरू, उपजिलाधिकारी ने सुधारीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
चमोली : जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडेय ने बदरीनाथ हाईवे पर मैठाणा भू धसाव क्षेत्र में किए जा रहे सुधारीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को शीघ्र हाईवे को सुचारू करने के निर्देश दिए।
उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि एनएचआईडीसीएल की ओर से मैठाणा में बदरीनाथ हाईवे के मैठाणा में क्षतिग्रस्त हिस्से का सुधारीकरण कार्य शुरु कर दिया गया है। यहां एनएचआईडीसीएल की ओर से दो चरणों में हाईवे का सुधारीकरण कार्य करने की योजना बनाई गई है। जिसके तहत प्रथम चरण में हाईवे के हिल साइड का सुधारीकरण कर यातायात को सुचारू किया जाएगा। जबकि द्वितीय चरण में नदी का जलस्तर कम होने पर अलकनंदा नदी तट का सुधारीकरण कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा एनएचआईडीसीएल को शीघ्र हाईवे को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ताकि हाईवे पर वाहनों का सुचारू यातायात का संचालन किया जा सके। साथ ही उन्होंने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों हाईवे के क्षतिग्रस्त हिस्से पर साइन बोर्ड लगाने और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए रिफ्लेक्टर लगाने के भी निर्देश दिए। जिससे रात्रि के समय भी वाहनों की हाईवे पर सुगमता से आवाजाही करवाई जा सके। इस मौके पर एनएचआईडीसीएल के साइड इंजीनियर अबरार अहमद सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।