Wednesday, February 12th 2025

ताइक्वाडों में नवयुग ने लहराया परचम

ताइक्वाडों में नवयुग ने लहराया परचम
कोटद्वार । नगरनिगम कोटद्वार के पदमपुर मोटाढाक स्थित नवयुग पब्लिक स्कूल के चार छात्र प्रियाँशु, आरूषि, आर्यन व खुशी ने ताइक्वाडों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीत हासिल कर स्वर्ण पदक हासिल किया। गत दो फरवरी को धनोल्टी में राज्य के 350 छात्रों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखण्ड़ ताइक्वाडों संगठन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों ने परचम लहराया। ये सभी छात्र कोच चारू संगम के निर्देशन में सांयकाल में नवयुग की स्पोर्टस अकादमी हिमालयन अकादमी में ताइक्वाडो के गुर सीख रहे हैं इससे पहले भी अकादमी कई छात्र ताइक्वाडों, वॉलीबाल, कबड्डी, बास्केटबाल व बेडमिंटन में जिला व राज्य स्तर पर  कई पदक अर्जित कर चुके हैं । विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम नेगी व संस्थापक हुकम सिंह नेगी ने सभी छात्रों को सम्मानित कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी व जीवन में खेल व शारीरिक तंदरूस्ती का महत्व बताया। मंगलवार को स्कूल की प्रार्थना सभा का शानदार मंच संचालन शिक्षिका पूनम बिजलवाण द्वारा किया गया। प्रार्थना सभा में स्वर्ण पदक विजेता प्रियाँशु ने अपने अनुभव व अभ्यास की जानकारी छात्रों के साथ साझा की। उपप्रधानाचार्य सम्राट रावत ने सभी विजेता छात्र व कोच चारू संगम को बधाई दी।