Wednesday, November 13th 2024

पौड़ी में जवाब दो हिसाब दो रैली निकालेगी राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी

पौड़ी में जवाब दो हिसाब दो रैली निकालेगी राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी
 
कोटद्वार । राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी 23 जनवरी मंगलवार को पंडित सुभाष चंद्र बोस की जयंती तथा पराक्रम दिवस के अवसर पर एक नई क्रांति का श्री गणेश करने जा रही है। नई क्रांति का श्रीगणेश क्रांति की धरती पौड़ी से शुरू होगा। इस अवसर पर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के पुनर्निर्माण के लिए पौड़ी में हमारी पार्टी जवाब दो हिसाब दो रैली आयोजित करने जा रही है । यह रैली दस बजे पौड़ी बस अड्डे से शुरू होकर जिलाधिकारी कार्यालय तक जाएगी और जिलाधिकारी पौड़ी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगी।
साथ ही उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी भी राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने जा रहे है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी जनता के मुद्दों पर राज्य सरकार से जवाब मांगेगी।प्रथम हमारा मूल निवास हमसे क्यों छीन गया दूसरा हमारा भू कानून हमसे क्यों छीना गया और तीसरा अंकिता भंडारी तथा ममता बहुगुणा की हत्या के सबूत क्यों मिटाए गये।उन्होंने प्रदेश की समस्त जनता से अनुरोध किया कि उत्तराखंड के पुनर्निर्माण के आंदोलन में उपस्थिति दर्ज कर अपनी भूमिका निभाइए। जिससे कि हम उत्तराखंड राज्य को उसका असली अस्तित्व लौटा सके।