थराली पहुंची नंदा की उत्सव डोली, भक्तों ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत
थराली (चमोली)। नंदा लोक जात के तहत बधाण की नंदा भगवती की उत्सव डोली अपने छठवें पड़ाव सूना से चलकर चेपड़ो रात्री विश्राम के लिए पहुंच गई है। नंदा लोकजात जैसे-जैसे आगर बढ़ रही है वैसे-वैसे पिण्डर घाटी का माहौल भी पूरी तरह नंदामय होता जा रहा है। शुक्रवार को नंदा की उत्सव डोली का थराली बाजर में फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। नंदा भक्तो ने पूजा अर्चना कर मनोतियां मांगी देवी के पश्वाओं ने अपने भक्तों को आशीर्वाद दिया। थराली बाजार में नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती, देवी जोशी, कृष्ण पाल सिंह गुसाई, संदीप रावत, गोपाल दत्त पंत, दिनेश जोशी, गोपाल दत्त जोशी, मंदिर समिति देवराडा के अध्यक्ष भुवन चंद हटवाल, उत्सव डोली के साथ नंदाक बधाण समिति अध्त्रध्यक्ष नरेश गौड़ आदि मौजूद थे।