Tuesday, September 10th 2024

कोटद्वार : कलालघाटी क्षेत्र में छत गिरने से माँ बेटा घायल

कोटद्वार : कलालघाटी क्षेत्र में छत गिरने से माँ बेटा घायल

कोटद्वार। नगर क्षेत्र के बालागंज वार्ड 33 में छत गिरने से माँ बेटा घायल हो गए. आसपास के लोगो ने आकस्मिक सेवा की सहायता से घायलों को बेस हॉस्पिटल कोटद्वार भेजा, जहाँ उनका उपचार जारी है. जानकारी के मुताबिक मनसा देवी पत्नी राजेन्द्र सिंह उम्र 48 वर्ष  और 24 वर्षीय प्रवेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी बालागंज अपने घर पर सो रहे तभी अचानक देर रात 1 बजे  लगभग घर की छत से प्लास्टर टूट कर गिर गया. जिसमें माँ बेटा बुरी तरह घायल हो गये. घायलों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग एकत्रित हुए तो देखा घर के अंदर माँ बेटा घायल पड़े हुए थे. जिन्हें तत्काल प्रभाव से उपचार के लिए बेस हॉस्पिटल कोटद्वार भेजा, जहां उपाचार जारी हैं.