Tuesday, September 17th 2024

गैरसैंण में 01 सितंबर को मूल निवास महारैली

गैरसैंण में 01 सितंबर को मूल निवास महारैली

गैरसैंण। 01 सितंबर को गैरसैंण में आयोजित मूल निवास स्वाभिमान महारैली को लेकर गैरसैंण, मायथान, मेहलचौरी, आगराचट्टी सहित विभिन्न स्थानों पर मूल निवास संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने  युवाओं, व्यापारी बंधुओं, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से बातचीत की। पिछले एक हफ्ते से मूल निवास संघर्ष समिति की टीम गैरसैंण के आस-पास के क्षेत्र में लोगों से मुलाकात कर आंदोलन से लोगों को जोड़ रही है। मूल निवास, भू-कानून और स्थायी राजधानी गैरसैंण के मुद्दे पर लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। मोहित डिमरी ने बताया कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि 01 सितंबर को गैरसैंण में ऐतिहासिक महारैली होगी।