विधायक लखपत बुटोला ने गांवों का भ्रमण कर सुनी समस्याऐं, दिया समाधान का भरोसा
पोखरी (चमोली)। कांग्रेस के बदरीनाथ विधान सभा के विधायक लखपत बुटोला ने शुक्रवार को चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के ग्राम पंचायत रौता, चौण्डी, सिमलासू, आदि गांवों का भ्रमण किया। तथा ग्रामीणों की समस्याऐं सुनी और उनके निराकरण का भरोसा दिया।
ग्रामीणों ने लखपत बुटोला का विधायक बने के बाद पहली बार गांव में पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान ग्राम पंचायत रौता में ग्रामीणों ने पेयजल समस्या, रौता, चौण्डी स्कूलों में शिक्षकों की कमी और स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्याओं को विधायक के समक्ष रखी। जिस पर विधायक लखपत बुटोला ने ग्रामीणों को सभी समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दिया और कहा क्षेत्र शिक्षा, सड़क पेयजल और स्वास्थ्य की सभी समस्याओं को लेकर कार्य किया जा रहा है। जो समस्याएं ग्रामीणों की प्रमुख हैं उसका समाधान जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा नव निर्माण सड़कों को लेकर प्रयास किया जा रहा है। इसमें सभी लोग सहयोग करें। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र नेगी, विकेन्द्रसिंह, ग्राम प्रधान रौता बीरेंद्र राणा, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुप चन्द्र रौतियाल आदि मौजूद थे।