मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम : जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने भव्य अमृत कलश यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रुद्रप्रयाग : मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने आज अमृत कलश वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलश यात्रा द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाएगा। जिला पंचायत कार्यालय के परिसर में युवा कल्याण व नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मिट्टी कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह ने कहा कि जनपद से अमृत कलश वाहन को आज राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु देहरादून के लिए रवाना किया गया है। उसके पश्चात् दिल्ली में आयोजित कलश यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगी। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी शरत सिंह भंडारी, समन्वयक नेहरू युवा केंद्र राहुल डबराल, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ऊखीमठ मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।