Saturday, November 9th 2024

एमडीडीए ने आईएसबीटी परिसर में की हाई मास लाइट की व्यवस्था, आईएसबीटी के सौंदर्यीकरण और सुरक्षा को लेकर प्रयासरत्त है प्राधिकरण : बंशीधर तिवारी

एमडीडीए ने आईएसबीटी परिसर में की हाई मास लाइट की व्यवस्था, आईएसबीटी के सौंदर्यीकरण और सुरक्षा को लेकर प्रयासरत्त है प्राधिकरण : बंशीधर तिवारी

देहरादून: एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देशन में आईएसबीटी का तेजी से कायाकल्प हो रहा है। इसी कड़ी में आईएसबीटी परिसर में समुचित रूप से लाइट की व्यवस्था की गयी है। जिनमे 4 हाई मास्क लाइट परिसर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों में स्थापित की जा चुकी है।

इसके अलावा आईएसबीटी परिसर में टू व्हीलर, चार पहिया वाहन पार्किंग और वॉल्वो बस पार्किंग के साथ ही फुटपाथ में प्रकाश की व्यवस्था भी की गयी है। बता दें पिछले एक साल से प्राधिकरण आईएसबीटी के सौन्दर्यकरण हेतु लगातार प्रयासरत्त है। वहीं सुरक्षा को लेकर भी कई व्यवस्थाएं की गई है।

The post एमडीडीए ने आईएसबीटी परिसर में की हाई मास लाइट की व्यवस्था, आईएसबीटी के सौंदर्यीकरण और सुरक्षा को लेकर प्रयासरत्त है प्राधिकरण : बंशीधर तिवारी first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.